कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में लाकडाउन है और जो मजदूर सुरत , अहमदाबाद सहित कई राज्यों में फंसे थे उनके सरकार द्वारा आज स्पेशल ट्रेन से मऊ जंक्शन भेजा गया है |जहाँ जिला प्रशासन द्वारा आज उन्हें रेलवे जंक्शन पर उतारा गया और सभी मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग कराकर सभी लोगो को रोडवेज बसों से उनके घरो को भेजा गया |
वही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सहित पुलिस प्रशासन ने स्टेशन पहुंचकर मजदूरों को खाना व् गमछा दिया गया | बताया जा रहा है कि 1705 मजदूरों को सूरत से लेकर ट्रेन मऊ पहुंची है और मज़दूर आये है उन्हें रोडवेज बसों से उनके घर भेजा गया है |
वही श्रमिको ने बताया कि हम सरकार का धन्यवाद देते है कि हम लोगो को अपने गावँ तक लाया है । साथ ही कहा कि सरकार हम लोगो को अगर काम देती है तो हम लोग सूरत नही जाएंगे ।