कट्टे की नोक पर बदमाशों ने शराब सेल्समैन को लूटा- Mau



कट्टे की नोक पर बदमाशों ने शराब सेल्समैन को लूटा
अपाचे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने फॉयर कर ले लिया 10 हजार -ठेकेदार

 *मऊ:* कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरोज गांव में बुधवार की शाम लूट की घटना को सरेआम अंजाम दिया गया। गांव स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके पर सायं 4:30 अपाचे बाइक से दो युवक आए और दुकान में घुसने के बाद दोनों ने कट्टा लहराते हुए सेल्समैन से गेट खुलवाया तथा वहां रखा कैशबॉक्स उठा ले गए।
उक्त ठेके का सेल्समैन मरदह  (गाजीपुर) निवासी प्रेमदेव यादव घटना के बाद से काफी सहमा हुआ था। उसने पुलिस को बताया की बदमाशों ने दुकान में घुसते ही फायर कर दिया, फिर उसके बाद उनका बक्सा लूटा।
लेकिन पुलिस लूट की बात तो कर रहीं हैं, परंतु फायर की बात को नकार रही हैं। उधर, शराब की दुकान के ठेकेदार गुलाबचंद यादव ने बताया कि पुलिस को चाहिए कि वह जल्द से जल्द घटना का पर्दाफास करें।