मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा गावं में उस वक्त हडकम्प मच गई जब बीती रात में जब चोरो ने भैस चुराना चाहा लेकिन भैस चुराने में नाकाम हो गये और फिर एक महिला को ही मैजिक गाड़ी में इंजेक्शन लगाकर उठा ले गये और दो किलोमीटर दूर जाकर महिला को मैजिक गाड़ी से फेक दिया | इस मामले की जानकारी पुलिस को होते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची और महिला को सही सलामत बरामद किया | वही पुलिस ने महिला को महिला जिला अस्पताल में मेडिकल चेकप के लिए भेज दिया | परिवार वालो की तहरीर पर गावं के ही एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
वि ओ- इस मामले में महिला के देवर ने बताया की हमारे घर पर गावं के ही कुछ लोग है जो कुछ दिन पहले हमारी भैस को चुरा लिए थे, इस मामले में हमने पुलिस को तहरीर दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नही किया .. वही बीती रात में हमारी भैस को चुराने दुबारा लोग आये थे लेकिन तबतक हमारी भाभी की आंख खुल गई और भैस को खुला देख बांधने गई तो चोरो ने मुंह दबाया और इंजेक्शन लगाकर भाभी को मैजिक गाड़ी में उठाकर लेकर चले गये | और फिर दो किलोमीटर पर भाभी को फेंक दिया |
वही पुलिस ने कार्यवाई करते हुए इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जाँच में जुट गई |

