उप जिलाधिकारी कोर्ट के फैसले के बाद तहसील प्रशासन की कार्यवाई
एंकर - उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जनपद के ग़ाज़ीपुर तिराहा स्थित अरविंद श्रीवास्तव के जमीन पर काफी वर्षो से अवैध रूप से रह रहे राजेन्द्र प्रसाद को बेदखल करने का आदेश उपजिलाधिकारी कोर्ट से आने के बाद तहसील प्रशासन मय फोर्स के साथ बेदखल कराने पहुच गया । काफी हो हल्ला और ड्रामे के बाद महेंद्र राजभर के परिजनों को तहसील प्रशासन ने राजेन्द्र प्रसाद के परिजनों समेत जमीन से बेदखल कर सका ।
बताते चलें कि करीब चार घंटे की कार्यवाई के बाद सभी लोगों के सामान सहित जमीन पर से बेदखल करने में लग गया । कई वर्षों से चल रहे अरविंद श्रीवास्तव बनाम राजेन्द्र प्रसाद का विवाद उप जिलाधिकारी कोर्ट में चल रहा था । सभी साक्षो को देखेने के बाद उप जिलाधिकारी ने 2 मार्च को बेदखल का आदेश दे दिया था । जिसके अनुपालन में सदर तहसीलदार ने मय फोर्स के साथ पहुच कर राजेन्द्र के परिजनों को सभी सामान के साथ जमीन को खाली कराया ।
