धूल ही चिंगारी है यह भारत की नारी है, किया महिला पायलट को सम्मानित



----------------------------------------
रेलयात्री परामर्श दात्री समिति सदस्य के नेतृत्व में महिला लोको पायलट का किया गया सम्मान
मऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजीयार द्वारा महिला सम्मान के बाबत की गई अनोखी पहल का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मडवाडीह भटनी सवारी गाड़ी के लोको पायलट प्रिया राय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों ने "धूल ही चिंगारी है, यह भारत की नारी है" नारे के साथ महिला लोको पायलट प्रिया राय का सम्मान किया।
 गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पञ्जियार द्वारा मडवाडीह जंक्शन से चलकर भटनी जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55122 में सहायक लोको पायलट के रूप में प्रिया राय की ड्यूटी लगाई गई। ट्रेन अपने नियत समय से लगभग 1 घंटे देरी से मऊ स्टेशन पर पहुंची। उस दौरान क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्श दात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में लोगों ने महिला लोको पायलट प्रिया राय को पुष्पगुच्छ इत्यादि देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही चालक मंडल का मुंह मीठा कराया गया। उत्साहित लोगों द्वारा प्लेटफार्म पर "धूल नहीं चिंगारी है, यह भारत की नारी है" कि नारे के साथ महिला सम्मान किया गया।
 श्रीराम जयसवाल ने बताया कि सदैव से भारत भूमि पर नारी पूजनीय रही है। इसी क्रम में आज हमें नारी के विविध रूप देखने को मिलते हैं जहां हर क्षेत्र में लगातार महिलाओं की उपस्थिति से हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन नारी शक्ति का सम्मान कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक ददन राम, रेलवे सुरक्षा बल थानाध्यक्ष डीके राय, मुख्य क्रू नियंत्रक धनंजय राय, पूर्व डीआरसीसी सदस्य प्रदीप सिंह, जायसवाल युवा समाज जिला अध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, जितेंद्र रखेलिया इत्यादि मौजूद रहे।