मुहम्मदाबाद गोहना के यात्रियों ने दी आंदोलन की धमकी
मऊ :छपरा से फरूखाबाद तक जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को 17 मार्च यानी कल से बंद किए जाने की सूचना से रेल यात्री हलकान हैं। जिसने भी यह सूचना रेलवे स्टेशन पर देखी, उसके अंदर निराशा छा गई हैं। रेलवे सलाहाकार समिति के पूर्व सदस्य शाह आलम कुरैशी व संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी रेलवे प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले इस कदम को मनमाना बता रहें हैं। उनका कहना हैं कि
क्षेत्र के लोगों एवं व्यापारियों को लखनऊ से कानपुर तक जाने के लिए मात्र यहीं ट्रेन हैं। यदि यह ट्रेन बंद हो गई तो हमारे धंधे चौपट हो जाएंगे।
उधर, मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के व्यापारियों ने इस ट्रेन के संचालन को बंद किये जाने के बाबत रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर जवाब मांगा हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस ट्रेन को बंद कर दिया गया तो यहां के लोग व व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे।

