5 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 69470 रूपये, 02 अदद तमंचा,कारतूस व अन्य सामान बरामद




5 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 69470 रूपये, 02 अदद तमंचा,कारतूस व अन्य सामान बरामद,  बोझी बाजार में दिनांक 18/19.02.2020 को चार दुकानों में चोरी सहित कई चोरियों का हुआ खुलासा
 मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.03.20 को थानाध्यक्ष घोसी उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव मय हमराहियान देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना मिली की कुछ शातिर किस्म के लोग नदवासराय की तरफ से घोसी की तरफ पैदल आ रहे है इस सूचना पर एसओजी तथा स्वाट टीमों से समन्वय बनाते हुए एकबारगी दबिस देते हुए हिकमल अमली से राजू बनवासी पुत्र सुख्खु बनवासी , सुख्खु बनवासी पुत्र मथुरा, र्टिरू निवासी काशी निवासीगण पम्खोपुर थाना बलुआ चन्दौली, भीतों पुत्र मल्लू निवासी केराकत जौनपुर, मनोज पुत्र रामराज निवासी देईपुर रामपुर बहरियाबाद गाजीपुर के कब्जे से चोरी के 69470 रूपये, दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद कारतूस 315 बोर, रम्मा, सरिया टार्च तथा चोरी में सहायक  के नियत से अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41,411 भादवि0 तथा आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा कई चोरी का खुलासा किया गया जिसमें 18/19.02.20 को बोझी बाजार के चार दुकानों का ताला तोड कर चोरी, दिनांक 13.01.20 को पकड़ी बुजुर्ग में खिडकी तोडकर चोरी जिसमें सोने के गहने चोरी हुए थे। दिनांक पिपरीडीह में 16/17.02.20 को तीन दुकानों में ताला तोडकर चोरी, 26/27.12.19 को पनइल गांव में चोरी, 20/21.11/19 को बसारथपुर गांव में चोरी सहित अन्य जनपदों में चोरी की घटना कारित करना बताया गया। इस सम्बन्ध मे उक्त अभियक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।