होली त्यौहार को देखते हुए श्री ब्रजभूषण एडीजी वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में गोष्ठी की गयी


होली त्यौहार को देखते हुए श्री ब्रजभूषण एडीजी वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में गोष्ठी की गयी जिसमें श्री सुभाष चन्द्र दूबे डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़, श्री अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक मऊ, श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे* । इस दौरान लम्बित एसआर तथा अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति, गैंगेस्टर की कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक कार्यालय/क्षेत्राधिकारी/थाने पर प्राप्त जनशिकायतों एवं आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति एवं आगामी त्यौहार होली को लेकर तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ थाना मुहम्मदाबाद को निरीक्षण किया गया जिसमें थाना परिसर की साफ-सफाई तथा जनसुनवायी प्रक्रिया उच्च कोटि की पायी जाने पर सराहना की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-
 1 . अवैध कच्ची शराब की बिक्री बिल्कुल नही होनी चाहिये तथा शराब की दुकानों पर भी तय समय तक ही बिक्री हो।
 2. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीस कमेटी मीटिंग कर कमेटी गठित करने तथा पुलिस चक्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।
 3. होली त्यौहार के अवसर पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन सहित बिजली, पानी तथा साफ-सफाई को लेकर सम्बन्धित विभागों से सहयोग प्राप्त करने हेतु सम्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 4. अराजकतत्वों का चिन्हीकरण कर उनके निरोधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक करें।
 5. साफ-सफाई तथा जनसुनवाई प्रक्रिया संतोषजनक पाये जाने पर सराहना करते हुये रिकार्ड अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया।
 6. अपराधियों की निगरानी करें जो निष्क्रिय अपराधी हैं उनकी हिस्ट्रीशीट बंद करने तथा सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने तथा गुण्डा/गैंगेस्टर की कार्यवाही अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।
 7. भूमि विवाद मामलों में राजस्व टीम के साथ संयुक्त टीम बनाकर मामलों के निस्तारण करायें तथा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये भूमि विवाद रजिस्टर अपडेट करें।
 8. लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु एक महीने का अभियान चलाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
 9. पूर्व में घटित आगजनी मामले के जिम्मेदार जिनकी गिरफ्तारी शेष है उनको गिरफ्तार किया जाय।