Mau मे वकील अहमद शकील अहमद की नई शॉप वासा एसोसिएट का भव्य उद्घाटन।



मऊनाथ भंजन नगर के मलिक टोला बंधा रोड स्थित वकील अहमद शकील अहमद की नई शॉप वासा एसोसिएट का भव्य उद्घाटन ए सी सी कंपनी के एरिया मैनेजर शैलेश विश्वकर्मा और नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी मुमताज गल्ला के हाथों हुआ। उल्लेखनीय है कि वासा एसोसिएट को ए सी सी कंपनी c&f एजेंट तथा सेल्स प्रमोटर नियुक्त किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एरिया मैनेजर ने ए सी सी सीमेंट की खूबियां विस्तार से बताते हुए उसके लाभ ही बताएं। उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद सालिम अंसारी, पूर्व विधायक कामरेड इम्तियाज अहमद, पालिका अध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी, एम ए ए फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष जमाल अख्तर अर्पण, मुमताज गल्ला, नाजिर गल्ला, फैजान वकील, अदनान वकील, मौलाना सरफराज अहमद फैजी, पूर्व सभासद अत्ताउल्लाह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।