कोरोना को देखते हुए भारत सरकार ने व्हाट्स एप्प में जारी किया सहायता केंद्र नंबर, व्हाट्स ऐप में मिलेगी कोरोना की जानकारी
कोरोना को देखते हुए भारत सरकार ने व्हाट्स एप्प पर एक चैट बोट लॉन्च किया है
जो कोरोना से जुड़े हर सवाल और जवाब की जानकारी देगा
इस व्हाट्स एप्प चैट बोट को My Gov Corona Helpdesk कहा जाता है
फिलहाल ये सभी व्हाट्स एप्प यूजर के लिए है
आपको अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में केवल 9013151515 नंबर को सेव करना होगा फिर व्हाट्स एप्प पर बॉट भेजकर अपनी जानकारी ले सकते है
दर असल व्हाट्स ऐप में कई अफवाह फैलाई जा रही है इसको देखते हुए ये भारत सरकार ने सुविधा लॉन्च किया है

