Hindi Net News, Mau News, Mau Khabar
समरसता सहभोज का आयोजन
देश को जय भीम के नारे के साथ विभाजन करने के साथ जात की राजनीति में लोगों को उलझाकर बंटा जा रहा है । आज लोग जात पात और धर्मों में बांट कर राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही जो कि इस देश के लिए ठीक नही है । यह कहना है हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज त्रिपाठी का वे घोसी के पकड़ी मोड़ पर आयोजित हिन्दू युवा वाहिनी के जनचौपाल एवं उसके बाद होने वाले सामूहिक समरसता सहभोज कार्यक्रम के दौरान कही ।
पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि जिस प्रकार दूषित मानसिकता के कुछ लोग जात पात के नाम पर लोगों को लड़ा रहे है उनके इसी कृत्य को रोकने के लिए आज हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा सामूहिक समरसता सहभोज कार्यक्रम का जगह जगह आयोजन किया जा रहा है । किसी भी हाल में छुवा छुत , ऊंच नीच जैसे दुराव की भावना को समाज से खत्म किया जाएगा । यही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना है ।
बाईट - पंकज त्रिपाठी ( वरिष्ठ कार्यकर्ता हिन्दू युवा वाहिनी मऊ )
