वाएस सीसीटीवी से राखी जा रही है नज़र ,नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति


    उत्तर प्रदेश में कल से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है । नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए मऊ जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बाकायदा कंट्रोल रूम बनाया गया है । यही नही इस बार के होने बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी को राउटर के माध्यम से ऑनलाइन किया गया जिसकी वजह से कंट्रोल रूम में बैठे बैठे जनपद के पूरे 135 परीक्षा केंद्रो को सीधे सीसीटीवी के माध्यम से लाइव देखा जा सकेगा । वही शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नज़र बनाए है ।
                 
            बताते चलें कि मऊ जनपद के स्थिति 135 केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है । जबकि बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद के अलग अलग स्थानों पर स्थित परीक्षा केंद्रों को 4 जोन , 2 सुपर जोन एवं 28 सेक्टर में बांटा गया है । वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट , 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 4 जोन मजिस्ट्रेट जो कि एसडीएम होंगे , तो वही 2 सुपर जोन मजिस्ट्रेट जो कि अपर जिलाधिकारी होंगे दिनभर परीक्षा की सूचिता को बरकार रखेंगे । आपको बता दें कि जनपद के कुल 135 परीक्षा केंद्रों पर कुल 93067 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहें हैं । जिसमे हाईस्कूल में 50023 छात्र छात्राएं व इंटर मीडिएट परीक्षा में कुल 43044 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा दे रहें हैं ।

 
बाईट - राजेन्द्र प्रसाद ( जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ )