आर्य समाज मऊ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

आर्य समाज मऊ का वार्षिक उत्सव धूमधाम से परंपरागत तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया ।उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज मऊ मऊ के संयोजक अजय कुमार आर्य ने बताया कि ऋषि बोध उत्सव एवं आर्य समाज का वार्षिकोत्सव आगामी 21 फरवरी से 24 फरवरी तक मनाया जाएगा ।इस महोत्सव के क्रम में में 21 फरवरी को सर्वप्रथम यज्ञ हवन तथा ध्वजारोहण होगा उसके पश्चात आर्य समाज से से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बैंड बाजे से सज धज् कर चलेगी।शोभा  मे डीएवी इंटर कॉलेज डीएवी बालिका विद्यालय तथा दयानंद बाल विद्या मंदिर व डीएवी बाल विद्या मंदिर रामपुर चकिया की छात्र-छात्राएं व अध्यापक गण तथा नगर के संभ्रांत जन पूरे नगर की परिक्रमा करके रेलवे क्रॉसिंग से पुनः वापस आर्य समाज तक आएंगे ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन प्रात काल व सायकाल यज्ञ भजन तथा प्रवचन व वेदों के बारे में उपदेश विद्वानों द्वारा दिए जाएंगे ।सम्मेलन के उत्सव के अंतिम दिन 24 फरवरी को मातृ सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण होगा ।इन कार्यक्रमों को धार देने के लिए अलीगढ़ से स्वामी केवल आनंद सरस्वती जी तथा बाराबंकी से आचार्य पंडित सुरेश जोशी जी तथा उनके साथ बाराबंकी से ही प्रसिद्ध प्रसिद्ध भजन उपदेशी का पंडिता बहन श्रीमती रुकमणी आर्या जी जी आर्या जी जी व श्री पंडित सत्यवीर आर्य जी जी आर्य जी जी बुलंदशहर से जनपद में पधारेंगे ।

उक्त कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए आर्य समाज के सभागार में के सभागार में बैठकर एक रणनीति बनाई गई जिसमें सत्य प्रकाश आर्य प्रहलाद वर्मा बबन प्रसाद वर्मा संतोष बरनवाल डॉ गणेश प्रसाद सुमित आर्य आदि तथा प्रशांत सिंह व अशोक कुमार आर्य प्रमुख रहे।