प्रधान के उपचुनाव में सोनी कुमारी 8 वोटों से विजय



मऊ रतनपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में सोनी 8 मतों से विजई रहे जबकि कुल 24 मत अवैध रहे दिलचस्प और कांटे की संघर्ष में उपचुनाव में बूथ नंबर 158 में धनंजय को 196 मत और सोनी को 125 मत मिले जबकि बूथ नंबर 159 में धनंजय को 212 और सोनी को 291 मत मिले इस प्रकार सोनी को कुल मत 416 और धनंजय को कुल मत 408 मिले 42 मत अवैध है इस प्रकार 8 मतों में सोनी विजई रहे 8:00 बजे प्रातः ही मतगणना प्रारंभ हुई परिणाम जानने के लिए बड़ी संख्या में गांव एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे लगभग 10:15 बजे तक परिणाम आ गया 1272 मतदाताओं में कुल 848 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था इस रोचक मुकाबले में चुनाव पर सबकी नजरें थी