सीएए को किन्नर समाज का समर्थन- CAA is being supported by transgender society.



  मऊ जिले में सीएए का कुछ लोग विरोध कर रहे है, तो कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे है। ऐसे में किन्नर समाज भी सीएए की लङाई में उतर गया है। साथ ही किन्नर समाज ने सीएए का समर्थन भी किया।

 दरअसल किन्नर समाज की नेता सुरेन्द्र उर्फ श्वेता ने सीएए का विरोध करने वालों की जमकर निन्दा किया। श्वेता ने कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी हैं जो देश हित के बारे में काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री के कामों की वजह से दुनिया में देश का नाम हो रहा है। बाकी सारी छोटी बङी पार्टियां सिर्फ अपने वोट बैंक की राजनीति अभी तक करती आई है। उसी वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में ही सीएए का विरोध उनके द्वारा किया जा रहा है और करवाया भी जा रही है। उनकी पोल जनता के सामने खुल रही हैं, इसलिए वो बोखलायें हुए है। वो अपने राजनीत की रोटी नही सेक पा रहे हैं, इसलिए सरकार के अच्छे कामों पर बवाल मचा रहे है। इससे पहले भी देश में कई प्रधानमंत्री हुए, लेकिन किसी ने भी देश की जनता और देश के बारे में नही सोचा। मोदी सरकार ऐसा कर दिखा रही है। इसलिए किन्नर समाज सीएए के पूर्ण समर्थन में है। साथ ही इसका विरोध प्रदर्शन करने वालों का भी विरोध कर रही है। फिलहाल बता दे कि किन्नर समाज की नेता सुरेन्द्र उर्फ श्वेता एक बार बलिया जनपद के विधानसभा से बसपा के झंडा तले चुनाव भी लङ चुकी है। राजनीति और शासन प्रशासन में अपने समाज की लङाई को लेकर सक्रिया भूमिका में रहती है। वर्तमान में किसी भी पार्टी से कोई नाता तो नही है। लेकिन सीएए का समर्थन जरुर कर रही है।