आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की जेल में हुई मौत


Prisoner serving life imprisonment dies in jail


    उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बलिया जिला जेल में बंद आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे 67 वर्षिय कैदी कि जेल में हुई मौत। 67वर्षीय कैदी गणेश राजभर निवासी समरथपुर थाना मनियर वर्ष 2011 से जिला जेल में हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास कि सजा काट रहा था।कुछ साल पहले इस कैदी को लकवा मार दिया था जिससे कैदी की तबियत बराबर खराब रहती थी। जेल प्रशासन ने सुबह ही कैदी के परिजनों को कैदी की तबियत खराब होने की सूचना दिया था । खबर पाते ही परिजन आनन फानन में  जिला अस्पताल में मौके पर पहुँच गए। और देखा कि प्रशासनिक अधिकारी लिखा पढ़ी कर अगली कार्यवाही में जुट गए हैं। अगर प्रशासन कि माने तो इलाज के दौरान जिलाचिकित्सालय में कैदी की मौत हो गई हैं।