मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सेखवलिया गॉव में पिछले 12 जनवरी को सपा नेता एवं पूर्व प्रधान बिजली यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जे एन सचान को सौपा । सपा ने पूर्व प्रधान की हत्या में सम्मलित हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ।
ज्ञापन देने आए समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष राजविजय यादव ने बताया कि 12 जनवरी को मोहम्मदाबाद के सेखवलिया गॉव के पूर्व प्रधान बिजली यादव की हत्या कर दी गयी थी लेकिन इतने दिनों बाद भी घटना में शामिल हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार नही कर पाई । आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से सरकार से हम मांग कर रहे हैं कि घटना में शामिल दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए साथ ही बिजली यादव के परिवार को 50 लाख बतौर मुवाबजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए । यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो आगे हम वृहद धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे ।
