घोसी में युवक की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमिका सहित उसका भाई भी गिरफ़्तार।




घोसी में युवक की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमिका सहित उसका भाई भी गिरफ़्तार
 यूपी के जनपद मऊ में कल गुरुवार को घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव में 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने घटना में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का है जिसमें मृतक सोधन निषाद की प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

बता दें कि पुलिस को मुखबिर की जरिए सूचना मिली की पकड़ी बुजुर्ग गांव में युवक की हत्या में लिप्त अभियुक्त थानीदास मोड़ के पास वाहन के इन्तजार में खड़े हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक घोसी ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्तों को घेरा बनाकर रोका और पूछताछ की तो वह घबड़ाकर एकाएक खड़े हो गये। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रविन्दर निषाद व महिला ने अपना नाम रिंकी बताया। दोनों को हत्या के मामले में वांछित होने से अवगत कराते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना घोसी की पुलिस टीम व स्वाट टीम मऊ द्वितीय की मदद से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा, एक खोखा कारतूस, एक अदद बुलेट, व एक मोबाइल घटना में प्रयुक्त बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव में एक 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी की ओर से रिंकी और उसके परिजनों द्वारा हत्या के जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और पुलिस की टीम लगी हुई थी। गिरफ्तार किए गए युवक रविंदर और महिला रिंकी दोनों भाई-बहन के पिता का नाम दरबारी निषाद हैं। रिंकी की शादी कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी जो बाद में टूट गई। वहीं मृतक युवक की हुई शादी हो गई थी। लेकिन रिंकी उससे प्रेम करती थी जिससे शादी करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिसकी वजह से उसने अपने भाई की सहायता से उसकी हत्या कर दी।
वही इस मामले में वकील गोपाल निषाद ने बताया कि दोनों पहले के प्रेमी प्रेमिका थे करीब 7 सालो से जिसके बाद बाद में लड़की की शादी कही और हो गया फिर लड़के की भी शादी कही और हो गया लेकिन ससुराल पक्ष को जैसे ही प्रेम सबन्ध की बात सामने आई तो लड़की को ससुराल वालों ने छोड़ दिया जिसके बाद लडक़ी ने अब अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने लगी और कही की तुम्हारे कारण ये सब हुवा है इस लिए तुम हमको रखो
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुवा जिसके बाद लड़की ने गोली मार दी,जिसमे लड़की हर जगह कबुल की है कि गोली वही मारी है मगर सिर्फ कोर्ट में इनकार की है। दोनो आरोपी भाई बहन है।