श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी घोसी श्री अभिनव कन्नौजिया के नेतृत्व में सघन चेकिंग वांछित के अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.01.2020 को मुखबिर द्वारा खास सूचना मिली कि उक्त मुकदमे सम्बन्धित अभियुक्त व अभियुक्ता थानीदास मोड़ के पास वाहन के इन्तजार में खड़े है कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक घोसी मय हमराहियान कर्मचारी व म0का0 दीपशिखा रंजन व म0का0 शीलम यादव व मुखबिर के थानीदास मोड़ के कुछ पहले पहुंचे, मुखबिर खड़े हुए व्यक्तियों की तरफ इशारा करके हट गया पुलिस वाले को देखकर वह व्यक्ति व साथ महिला पैदल जाने लगे कि उन दोनो को घेरकर उसके पास जाकर रोका और टोका गया तो वह घबड़ाकर एकाएक खड़े हो गये तथा नाम पता पूछने पर अभियुक्तगण अपना नाम रविन्दर पुत्र सरदारी सा0 पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जपनद मऊ साथ मे मौजूद महिला ने अपना नाम रिंकी पुत्री सरदारी सा0 पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जपनद मऊ बताया दोनो को उक्त अभियोग में वांछित होने से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त रविन्दर निषाद उपरोक्त की जामा तलाशी से उसके जेब से 200 रू तथा मोबाइल जियो तथा लावा के सिम्पल सेट व रिंकी निषाद के पास 150 रूपये व मोबाइल रेडमी बरामद हुआ। थाना घोसी की पुलिस टीम व स्वाट टीम मऊ द्वितीय की मदद से घटना में प्रयुक्त-
*बरामदगी-*
*1.* एक अदद कट्टा 315 बोर घटना में प्रयुक्त
*2.* एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त
*3.* एक अदद बुलेट घटना में प्रयुक्त
*4.* 04 अदद मोबाइल घटना में प्रयुक्त (मृतक का व अभियुक्तगणो का)
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
*1.* रविन्दर निषाद पुत्र सरदारी निषाद सा0 पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जपनद मऊ
*2.* रिंकी निषाद पुत्री सरदारी निषाद सा0 पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जपनद मऊ।
_____________________________________________
16/01/2000
- प्रेम प्रसंग में हुई 28 वर्षीय व्यक्ति सोधन निषाद की गोली मार कर अज्ञात बदमासो द्वारा हुई हत्या
- मौके से एक बुलेट बरामद
- पकड़ी बुजुर्ग में खेत में मिली थी लास
- घोसी कोतवाली के पकड़ी बुजर्ग क्षेत्र का मामला।
- पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर रही है जाँच।

