एंकर - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कर आह्वाहन पर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में किसानों की समस्याओं को लॉकर धरना दिया । साथ ही पराली जलाने वाले किसानों पर हुवे मुकदमे को वापस करने की अपील प्रदेश सरकार से किया । कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया ।
इस बाबत जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने बताया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जो एफआईआर दर्ज किया है उसे तुरंत वापस ले । हमारी कांग्रेस की पंजाब सरकार एक एकड़ भूमि वाले किसानों को 2500 /- रुपये मुवाबजा दे रही है । प्रदेश की बीजेपी सरकार मुवाबजा न दे कर किसानों पर मुकदमा दर्ज कर रही है । उसे बंद करें । वही धान की समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाए । साथ ही चीनी मिलों में पेराई का सत्र सुरु हो गया है । लेकिन गन्ना किसानों का करोड़ो रुपए बकाया है । मऊ के घोसी चीनी मिल के किसानों का 1500 करोड़ रुपया अभी बाकी है । उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के बकाया रुपए का भुगतान तुरंत करे ।
बाईट - इंतेखाब आलम ( जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मऊ )