प्रदेश सरकार निजी आई टी आई शिक्षण संस्थानों को सिर्फ जांच के नाम पर परेशान कर रही


   एंकर - उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में प्राइवेट आई टी आई वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी हंस राज यादव को सौपा । प्राइवेट आई टी आई वेलफेयर एसोसिएशन का आरोप था कि प्रदेश सरकार निजी आई टी आई शिक्षण संस्थानों को सिर्फ जांच के नाम पर परेशान कर रही है ।


   प्राइवेट आई टी आई वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महामंत्री प्रेम भूषण पांडेय का कहना था कि आई टी आई के लागइन के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के दो पोर्टल बनाए गए हैं । किसी समस्या पर केंद्र सरकार राज्य सरकार के पास भेजती है और राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ कर केंद्र सरकार के पास भेज कर सिर्फ हमें दौड़ती है । वही वहीं पिछले जुलाई में हुवे एग्जाम का रिजल्ट कभी तक नही आया है जिसकी वजह से किसी भी छात्र का छात्रवृत्ति का फॉर्म भी नही भरा जा सका है । उत्तर प्रदेश सरकार केवल निजी आईटीआई कालेजों की सिर्फ जांच पर जांच कराकर मानसिक उत्पीड़न कर रही है । जो अब बर्दास्त नहीं है ।

   सरकार हमारा शोषण बंद करे नहीं तो हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे ।

बाईट - प्रेम भूषण पांडेय ( जिला महामंत्री )

बाईट - हरीश चंद्र यादव ( जिलाध्यक्ष प्राइवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन मऊ )

बाईट - हंस राज यादव ( अपर जिलाधिकारी मऊ )