प्रतिष्ठित चिकित्सक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला एक शातिर गिरफ्तार


*प्रतिष्ठित चिकित्सक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला एक शातिर गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईलफोन व सिमकार्ड बरामद-*

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब प्रतिष्ठित चिकित्सक से 50 लाख की रंगदारी मांगने मामले से सम्बन्धित अभियुक्त अक्षय वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी सोनार पट्टी थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईलफोन व सिम बरामद कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.12.19 को रात 12ः12, 12ः47 व दिनांक 06.12.19 को रात्रि 02 बजे एक प्रतिष्ठित चिकित्सक के पत्नी के मोबाइलफोन पर मोबाईल नम्बर 9198889916 से फोन करके 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 576/19 धारा 386 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा पुलिस टीमें गठित कर निर्देश दिये गये जिसके क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा किये गये कड़े तकनीकी अन्वेशण के उपरांत आज दिनांक 07.12.19 को खीरीबाग मैदान के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईलफोन व सिम बरामद कर लिया गया।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे भाई की मोबाईल की दुकान है जहां पर रिपेयर हेतु आये भानू राजभर निवासी कोपाकोहना थाना कोपागंज के मोबाइल से सिम निकालकर, रिपेयर में ही आये बबलू कुमार निवासी बड़ी कम्हरिया के मोबाईलफोन में लगाकर रंगदरी मांगी थी तथा मोबाईल नम्बर अपने दोस्त के मोबाइल से चोरी से निकाल लिया था जो चिकित्सक के यहां ड्राइवर का काम करता है।
 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*
 *1*अक्षय वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी सोनार पट्टी थाना कोतवाली मऊ।
 *बरामदगी* -
 *1*रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईलफोन व सिमकार्ड।
 *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय सर्विलांस टीम, निरीक्षक श्री राम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उ0नि0 शिवसागर यादव चौकी इंचार्ज खीरीबाग, उ0नि0 घनश्याम सिंह, मु0आ0 विजय कुमार, आ0 पंकज व आ0 हेमन्त कुमार थाना कोतवाली।
 *उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिसटीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रूपया का नगद पुरस्कार की दिया गया।*