World Diabetes Day- विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों को किया जागरूक , मधुमेह को दूर भगाया जाय कैसे आइये जाने

         
   -------------------------------------
आज विश्व मधुमेह दिवस पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन और मऊ फोग्सी सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,ज्वांट मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार वत्स,घोसी के नवर्निवाचित विधायक श्री विजय राजभर द्वारा रैली को आरम्भ किया। इस रैली में में एडिशनल एस0 पी0 श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव,नगर चेयरमैन श्री तैयब पालकी,क्रिडाधिकारी श्री मुकेश अग्रवाल,ओमरेन्द्र सिंह ,मुरलीधर यादव ,आइ0एम0ए0 के चिकित्सक डा0 जेड0 आई0 उस्मानी,डा0 आर0एन0 अग्रवाल,डा0 रूची अग्रवाल, डा0 आर0के0 अग्रवाल,एच0डी0एफ0सी0 बैक के मैनेजर श्री विन्देश्वर पाण्डे जी व कर्मचारी वं शहर के माननीय लोग, डाक्टर, प्रशासन, स्कूली बच्चे, आदि लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। ये रैली मिर्जाहाजिपुरा तिराहा से शुरू होकर, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज से होते हुए वालनिकेतन मोड से आज़मगढ मोड, होते हुए, शारदा नरायन हास्पिटल पर  समाप्त हुआ। जिसका थीम वाक फार डायबिटिज था। इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्य़क्ष डा0 संजय सिंह के आवाहन पर सैकडो लोग सडक पर उतर आये, सबका लक्ष्य एक ही था कि मधुमेह दुर भगाया जाय।, जीवन से सम्बन्धित स्लोगन उनकी हाथो मे था ।
    इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्य़क्ष डा0 संजय सिंह ने कहा कि आज विश्व मधुमेह दिवस के साथ साथ आज बाल दिवस भी है इस रैली में बच्चों ने भी भाग लिया हमारी जिम्मेदारी है कि हम बच्चो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें क्योकि बच्चें ही हमारे देश के भविष्य है एवं स्वास्थ्य हि सबसे बडा धन है। इस अवसर पर मऊ जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने विश्व मधुमेह  दिवस पर बोलते हुए कहा है कि आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । सुबह टहलना चाहिए ,आज की भाग दौड़ की जिंदगी में आदमी अपने से बात नहीं कर पाता है मैं इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन और मऊ फोग्सी सोसाइटी के संयुक्त प्रयास को इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए धन्यबाद देती हूॅ। आगे इस रैली को संम्बोधित करते हुये फोग्सी सोसाइटी के की सचिव डा0एकिका सिंह ने कहा कि अब तक 62 मिलियन से ज्यादा लोग भारत में मधुमेह से पीड़ित है भारत के साथ.साथ अन्य देश भी इसकी भयावता से परेशान है इसलिए डाक्टर वो है जो मरीजो के सही रोग की पहचान कर सही सलाह देता है उससे भी बढकर डाक्टर वो कहलाता है जो की बिमारियो को रोकने का उपाय बताये और ये प्रयास करे कि समाज मे कम से कम बिमारी पनपे जब परिवार मे एक आदमी बिमार पडता है तो पुरा परिवार उसके साथ बिमार हो जाता है। शारदा नारायन हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पिश्लिस्ट डा0 सुजित सिंह ने कहा कि  मधुमेह धीरे धीरे एक खतरनाक बिमारी का रूप लेती जा रही है यह बिमारी या तो अग्नाशय के द्वारा इन्सुलिन का स्त्राव कम होने की वजह से अथवा शरीर के कोशिकाओ द्वारा इन्सुलिन को सेन्सीटिवीटी कम होने की वजह से रक्त में ग्लूकोज की मात्र सामान्य से अधिक होने के कारण होता है और साथ ही साथ कोलेस्ट्राल ,वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते है और धमनियो में कोलेस्ट्राल एवं वसा के अवयव जमा हो जाती है आखो , गुर्दो ,स्नायु ,मस्तिष्क और हदय की विभिन्न बिमारीयाँ हो जाती है । आगे इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन के सचिव डा0 सी0एस0साहनी ने कहा कि इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन ऐसा जन जागरूकता अभियान आगे आने वाले समय में भी करते रहेगे और सलाह दी कि अपना शुगर जाँच करायें। डा0 संजय सिंह ने बताया कि आज शारदा नारायन हास्पिटल में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 400 से अधिक मरीजो का निःशुल्क डायबटिज व ब्लडप्रेशर ,एवं श्वास की जांच किया गया। मै इस रैली में सभी सभागीयो को ऐसे जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन  व मऊ फोग्सी सोसाइटी के तरफ से सहदय धन्यवाद देता हुॅ।