करहाँ गुरादरी मठ पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी


 

(करहाँ) मुहम्मदाबाद गोहना थाना के अंतर्गत करहाँ गुरादरी मठ पर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान करके मठ के महंत श्री मानस धुरंधर जी महाराज का आशिर्वाद लिया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने 400 वर्ष पूर्व पुराने बाबा घमसान दास गुरादरी मठ पर स्नान करके अपनी मनोकामना माँगी। इस अवसर पर  डॉक्टर सुबास वर्मा, संदीप सिंह, राजीव मौर्य,चंद्रशेखर मौर्य, आंनद गुप्ता, राहुल सिंह,रविन्द्र सिंह, रवि भूषण प्रताप सिंह, इंद्रदेव सिंह, ग्राम प्रधान श्याम बिहारी जैसवाल, कपील देव मौर्य, विनोद गुप्ता, कुँवर पियूष मौर्य,चकजाफरी प्रधान हरेन्द्र प्रसाद सरोज आदि क्षेत्रवासियों ने मेले में आये लोगो का अभिनंदन किया। मेले में आये श्रद्धालुओं ने मठ के महंत श्री मानस धुरंधर जी महाराज का पैर छू कर आशीर्वाद लिया