
ब्लॉक संसाधन केन्द्र रेवती पर ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिव नारायण सिंह के निर्देश से आयोजित किया गया, जिसमे ब्लॉक के सभी स्कूलों ने 2-2 विज्ञान मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया, इस प्रदर्शनी में शिक्षक राजीव मौर्य की प्रेरणा से छात्रों ने मानव कंकाल का मॉडल तैयार किया जो कि पूरे ब्लॉक में चर्चा का केंद्र बना रहा। बता दे कि राजीव मौर्य ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी में अपने स्कूल के बच्चों के तरफ से मानव कंकाल बना कर प्रतिभाग किया और ब्लॉक में प्रथम स्थान पाकर जिले स्तर की प्रतियोगिता में अपने स्कूल का स्थान सुनिश्चित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री अवधेश राय ने राजीव मौर्य को बधाई देकर जिला बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अरविंद पांडेय,
राजेश गुप्ता, दिनेश वर्मा, प्रेमजी चौबे, सुनील सिंह पूर्व अध्यक्ष, राजेश सिंह, धर्मेंद्र ओझा, निर्भय नारायण सिंह, विनय शंकर द्विवेदी, आलोक पाण्डेय, कपिंद्र पांडेय, चन्द्रदीप शुक्ला, शिव शंकर जी, राजकुमार जी, धनन्जय जी, नागेन्द्र जी, अशोक कुमार आदि शिक्षकों ने राजीव मौर्य को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नोडल अधिकारी बालेश्वर वर्मा व संतोष चौबे ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना किया।