MURDER LOOT KA KHULASA


ANCHOR:--- उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की पुलिस को आज उस समय अहम सफलता हाथ लगी जिसमें अपराधियो के एक गैगं के छ सदस्यो को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया । हालाकि अपराधियो के इस गैगं का सरगना पचास हजार रुपये का इनामियाँ है जो पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार चल रहा है । जिसकी तलाश में पुलिस की स्वाट टीम उसके सम्भावित ठिकानो पर छापेमारी की कार्यवाई में जुटी हुई है । गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल,4 देशी तमंचा, 10 जिन्दा कारतूस , चोरी व लूट की तीन मोटर साइकिलो को बरमाद करने का काम किया है । गैगं का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस डिपार्टमेंट ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी किया गया है ।

बता दे कि जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या के निर्देशन में अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अपराधियो के ठिकानो की रैकी कर उनको गिरफ्तार कर जेल की भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है । इसी दौरान पुलिस को मखबिर से सूचना मिली की जिले के चिरैय्याकोट थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार में एमआरएफ टायर के व्यवसायी और उसके मुनीब पर फायरिगं कर घायल कर दिया था । जिसमें इलाज के दौरान मुनीब की मौत हो गयी थी । तो दूसरी घटना जिले के सरायलख्नसी थाना क्षेत्र के बढुवागोदामा बाजार में बीयर की दूकान से लूट की घटना को अन्जाम देने का काम किया था । जिसका खुलासा करते हुए हरीकेश गैगं के छह सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है ।

खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार गैगं के सदस्यो ने बताया कि मुख्य आरोपी सरगना हरीकेस यादव है जो गाव में ग्राम प्रधानी का चुनाव लडना चाहता है । और उसके खिलाफ मे एमआरएफ टायर एजेन्सी के मालिक राजू सिहं भी ग्राम प्रधानी के चुनाव की तैय्यारी कर रहा था ।जिसको देकते हुए हरीकेस यादव ने फायरिगं की घटना को कारित कराया । ताकि वह ग्राम प्रधानी का चुनाव निर्रविरोध चुन लिया जाए । साथ ही इस गैगं का  मुख्य काम है फायरिगं कर लोगो के अन्दर दहसत का माहौल बनाकर बसूली करना । जिसमे जिले क रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया इलाके मे ग्राम प्रधान की हत्याकान्ड को अन्जाम देने का काम किया था ।
गैगं के गिरफतार सभी सदस्यो पर दर्जनो आपराधिक मामले दर्ज है । इन सभी की गिरफ्तारी जिले के चिरैय्याकोट थाना क्षेत्र के बबुआपुर इलाके से चेकिंग के दौरान हुआ था । गिरफ्तार अपराधी पीयूस सिहं ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर , रवि सिहं ग्राम अगसाण्डा थाना फेफना जनपद बलिया , अश्वनी सिहं ग्राम नवापुरा थाना रसडा जनपद बलिया ,अरिन्द राजभर ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ ,शक्ति सिहं ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, रवि प्रकास सिहं ग्राम अगसाण्डा थाना फेफना जनपद बलिया के रहनेे वाले है इनके पास से एक अदद् पिस्टल , चार देशी तमंचा, 10 अदद जिन्दा कारतूस व तीन मोटर साइकिल 3770 रुपये बरामद किया है । गिरप्तार सभी सदस्यो पर दर्जनो आपराधिक मामले दर्ज है ।

बाइट---शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (अपर पुलिस अधीक्षक मऊ)