उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रोडवेज परिसर में उस समय हड़कम्प और अफरा तफरी का माहौल हो गया जब मरम्मत के लिए रोडवेज परिसर में खड़ी एक बस के टायर की रिपेयरिंग दौरान टायर फट गया जिसमें दो लोग गभीर रूप से घायल हो गया । रोडवेज बस के टायर को रिपेयरिंग के दौरान टायर फटने से वहां पर मौजूद दो लगो गभीर घायल हो गए । जिनको आनन फानन में रोडवेज परिसर में।मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए आनन फानन में जिलाचिकित्सालय भिजवा । जिसमे एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा गभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जिलाचिकित्सालय के इमरजेंसी में वार्ड घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा कि एक सख्स नन्दू की मौत हो गयी है जबकि दूसरे गभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है ।
बता दे कि जिले के शहर कोतवाली के रोडवेज परिसर में बस को रिपेयरिंग करने के लिए खड़ा था । बस के टायर को रिपेरिंग के दौरान बस का टायर फट गया । जिसमें दो लोग गभीर रूप से घायल हुए । घायल हुए व्यक्ति नन्दू की मौत हो गयी है जबकि दूसरा शख्स गभीर रूप आए घायल है। उसका इलाज रहा है।
जिलाचिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि जैसा मालूम हुआ है कि रोडवेज परिसर में रोडवेज की बस का मरमत कार्य चल रहा था कि उसी दौरान टायर फट गया । जिसमें दो लोग घायल हुए है । जिनको इलाज के लिये लाया गया है जिसने एक मृत था दूसरे का इलाज चल रहा है ।
बाईट:--डॉक्टर ( जिला चिकित्सालय मऊ)