सतर्क है प्रशासन



        एंकर - अयोध्या के राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुनाने वाला है जिसको देखते हुवे मऊ जनपद के प्रशासन भी काफी सतर्क है । चुकी मऊ जनपद काफी संम्वेदन शील जिले में शुमार है लिहाजा कोर्ट के फैसले से कहीं माहौल बिगड़ न जाए इसको ध्यान में रखते हुवे आई जी एवं डीआईजी शहर के शाही कटरे के मैदान में नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मिल संवाद कायम कर रहें हैं और साथ में उंन्हे शांति और सद्भाव कायम रखने की अपील कर रहे हैं । प्रशासन का उद्देश्य है कि कोर्ट का जो कुछ भी फैसला हो उसे सर्वमान्य होना चाहिए ।

     आई जी जोन ब्रिज भूषण ने आज शाही कटरे के मैदान में दोंनो वर्गों के लोगों से मुलाकात की एवं शहर के ताने बाने को कायम रखने की अपील भी की । चाहे किसी भी पक्ष में फैसला आये लोगों को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए । साथ ही अयोध्या के फैसले को लेकर शहर की शांति व्यवस्था न खराब हो ।

बाईट - ब्रिज भूषण ( आई जी जोन वाराणसी )

बाईट - मनोज तिवारी ( डीआईजी आज़मगढ़ रेंज )