स्वस्थ शरीर के लिए खेलना जरूरी है--जिलाअधिकारी


मऊ -----डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में  अखिल भारतीय आमंत्रण  प्राइजमनी फुटबाल (पुरूष ) प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारम्भ हुआ। उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी , जिलाधिकारी, मऊ के द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं फुटबाल को किक मारकर  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक ने किया । उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में, श्री आलोक कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी, श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मुद्रिका पाठक, उप निदेशक, खेल, उ0प्र0 मु0 तैय्यब पालकी, नगर पालिका अध्यक्ष, श्री जे0एन0 सचान, नगर मजिस्ट्रेट,  श्री मनीश कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ कोषाधिकारी,  श्री अतुल वत्स, एस0डी0 एम0, सदर, श्री विजय शंकर राय,  जिला विकास अधिकारी, श्री रजनीश , बी0डी0ओ0 रानीपुर, एवं  डा0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी, सहित काफी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  सात दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुरे देश की उच्च कोटि की 12 टीमें भाग ले रही है।, जिसमें सी0एजी0 दिल्ली, सुदेवा फुटबाल क्लब दिल्ली, केरला पुलिस, चादनी स्पोटिंग क्लब कलकत्ता, सी0आर0पी0एफ0 जालन्धर, गोकूलम केरला एफ0सी0 केरला, कस्टम मुम्बई, सहारा फुटबाल क्लब, लखनऊ बालाघाट एकेडमी,, आर्टिलरी सेन्टर हैदराबाद, उत्तर प्रदेष एकादष एवं उ0प्र0 संयुक् छात्रावास  की फुटबाल टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
      उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आज दिनांक 04 नवम्बर, 2019 को सुदेवा फुटबाल क्लब दिल्ली एवं उ0प्र0 संयुक्त छात्रावास के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ। निर्धारित अवधि तक किसी टीम कोई गोल नहीं कर सकी । अन्त में ट्राई बेकर के माध्यम से निर्णय हुआ। जिसमें सुदेवा फुटबाल क्लब, दिल्ली की टीम 4-2 गोल के अन्तर से विजयी रही।  प्रतियोगिता के आफिसियल के रूप में मैच कमिशनर- श्री मेराज खान, गाजीपुर, रेफरी एसेसर- श्री अजीत सिंह, कानपुर एवं रेफरी के रूप में श्री डी0एस0 यादव, कानपुर, श्री हाजी मुन्नौवर अली, मऊ, श्री घनश्याम सिंह, गोरखपुर, श्री राजीव रंजन सिंह, बरेली, श्री मेहरूद्दीन गाजीपुर, श्री मनोज तिवारी, लखीमपुर, श्री अजय यादव, वाराणसी, एवं इफ्तीखार अहमद, गाजीपुर रहे।