आगामी छठ पूजा को देखते हुवे सभी नदी के घाटों और जलाशयों के किनारे की साफ सफाई की जा रही है । वही दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर के घाघरा नदी के तटों की साफ सफाई यहां के संभ्रांत समाजसेवियों द्वारा की जाती है । इसी क्रम में आज समाजसेवी अजय राय एवं हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी एवं गांव के सैकङो लोगों ने मिलकर घाघरा नदी एवं तालाबों के तटों की साफ सफाई की । कई वर्षों से यहां के समाजसेवी छठ पूजा के अवसर पर घाघरा नदी के किनारों की साफ सफाई करते आ रहे हैं ।
इस बाबत समाजसेवी अजय राय ने बताया की हर वर्ष हम लोग घाघरा नदी के तटों एवं सूरजपुर के तालाबों की साफ सफाई करते है आज भी हमलोगोँ ने घाघरा नदी एवं तालाबों के तटों की साफ सफाई कर यहां की गंदगियों को हटाया है । क्योंकि छठ पूजा करने जा रही ब्रती महिलाओं को किसी प्रकार की पूजा में आने जाने में व्यवधान उत्पन्न न हो उसको देखते हुवे आज घाघरा नदी के घाट एवं तालाबों के किनारों को साफ सुथरा कर पुजा करने योग्य बनाया गया है । जिससे यहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो सके ।