उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद मे ंहोने वाले घोसी विधानसभा के उपचुनाव का चुनावी घमासान अब तेज हो गया है । होने वाले उपचुनाव में आज शाम से नेताओ के चुनावी प्रचार बंद हो जायेगे । चुनाव प्रचार के बंद होने से पहले बीजेपी के प्रदेश सरकार में मन्त्री मोहसीन रजा बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर के लिए चुनाव में मुस्लिम मतदाताओ से मतदान करने की अपील करने पहूंचे । मतदाताओ से अपील के दौरान बीजेपी मंत्री मोहसीन रजा ने मुस्लिम वोटरो को लुभाने के लिए बयान भी दिया कि उनके समाज के लिए अगर किसी राजनीतिक दल ने कुछ किया है तो वह सिर्फ बीजेपी है । लखनऊ गाजियाबाद और वाराणसी के हज हाउस के नाम को बदलने की भी बात कही और कहा कि इनके नाम हमारे समाज से आने वाले लोग जिनको भारत रत्न मिला है उनके नाम पर रखा जायेगा ।ताकि हमारे समाज के लोगो को पता चले कि उनके समाज के लोगो ने भी देश की उन्नित और प्रगित और विकास के लिए अपना योगदान दिया है ।
प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण विभाग के मन्त्री मोहसीन रजा घोसी में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के वोट माँगने का काम किया । इस दौरान अपने समाज के लोगो को खुश करने मेे मन्त्री जी ने कोई कोर कसर नही छोडा अपने समाज के लोगो में जागरुकता लाने के लिए उन्होने कहा कि हमारे समाज के लोगो में जिन्हे भारत रत्न मिला है उनके नाम पर हज हाउस का नाम रखा जायेगा । लखनऊ मे ंबने हुए हज हाउस का नाम एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के नाम पर होगा । एपीजे अब्दूल देश के राष्ट्रपति थे उनको पूरी दूनिया मिशाईल मैन के नाम से जानती है । उन्हे भारत रत्न मिला था ।इसलिए उनके नाम पर लखनऊ के हज हाउस का नाम होगा । वाराणसी के पीएम मोदी के ससंदीय सीट से आने वाले उस्ताद बिस्मिल्हा खान के नाम पर वाराणसी के हज हाउस का नाम होगा । साथ ही गाजिबाद के हज हाउस का नाम देश के पहले शिक्षा मंत्री रहे अबुदूल कलाम आजाद के नाम होगा । इसके पिछे हमारी जो मानसिकता वो है कि हमारे समाज के युवा पीढी को यह पता चला कि उनके समाज के लोगो भी भारत रत्न मिला है । और देश की तरक्की में अपना योगदान दिए हुए है ।
घोसी के उपचुनाव के चुनावी घमासान पर अगर एक नजर डाले तो यह सीट खास सीट क्योकि यहाँ के बीजेपी विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बना दिया गया है । जिसके बाद से यह सीट खाली हो गयी है । बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए राजनीतिक बिसात को पूरी तरह से बिछा चुकीहै । यहाँ के जातीय समीकरण को साधने को लिए बीजेपी ने सभी समाज से आने वाले मन्त्री और राजनीति के बडे चेहरे को उतारने का काम किया है । यहाँ तक मुख्यमन्त्री स्वंय जनपद मे ंचुनावी जनसभा को सम्बोधित करके जनता से अपील किए ।
इस सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर है जिनकी संख्या 85 हाजार से अधिक है । जो चुनाव की रुपरेखा को तय करता है । दूसरे नंबर पर दलित 75 हजार आते है । तीसरे नंबर 58 हजार यादव है , चौथे नंबर पर राजभर 54 हजार है तो 44 हजार चौहान वोटर है । हालाकि इस सीट पर ब्राम्हण 5 हजार राजपूत 15 हजार और भूमिहार 8 हजार है । जातीय समीकरण के आधार मानते हुए सभी राजनीतिक दलो ने अपने अपने प्रत्याशी को उतारने का काम किया है बसपा ने मुस्लिम समाज से आने वाले अब्दल क्यूम अन्सारी को प्रत्याशी बनाया तो पिछडो को देखते हुए सपा से समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिहं । तो का्गेस ने जातीय समीकरण को फिट करने के लिए यादव समाज से आने वाले राजमंगल यादव को टिकट दिया है । बीेजेपी भी इनसे पीछ नही रही राजभर समाज से आने वाले एक गरीब के बेटे बिजय राजभर को टिकट दे दिया है ।
सवाल ये है कि जातीय समीकरण को फिट करने के लिए बीजेपी ने अपने सभी समाज से आने वाले मन्त्री विधायक को चुनावी कैम्पेनिगं में जनता से मतदान करने की अपील करने के लिए लगा दिया है । इसी ही समीकरण कोसाधने के लिए बीजेपी सरकार के मंत्री मोहसीन रजा भी घोसी के घमासान में अपने समाज के मतदाताओ को लुभाने के लिए पहूँचे अपने समाज के लोगो को समझाया तो जो इलाके का मुस्लिम चेहरा सपा काग्रेस की तरफ दिखाई पडते थे वह बीजेपी के नारे लगाने लगे ।