मऊ जनपद काफी संम्वेदन शील सहरो में शुमार है जहा छोटी मोटी घटना भी बड़ी वारदात का रूप ले लेती है | पिछले कई वर्षो पहले दंगे भी हो चुके है | लेकिन इसको धता बताते हुवे हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली जहा पर नवरात्रि के बाद दुर्गा जी की प्रतिमाओं को विसर्जन करने ले जा रहे अमन शांति सेवा समिति के लोगों ने इस साल भी अमन के नाम संदेश दिया |
अमन शांति सेवा समिति के अध्यक्ष हबीबुल्ला टांडवी ने बताया है हम लोग अमन शांति सेवा समिति की तरफ से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोगों को अमन शांति का संदेश देना चाहते है | तथा हम उन अराजक तत्वों को सन्देश देना चाहते है जो हिन्दू और मुस्लिमो को लड़ाते रहते है | सभी धर्मो के लोग आपस में मिल जुलकर रहे यही इंसानियत भी है | हम लोग यह कार्य २००६ से करते आ रहे हैं।