उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर के समर्थन में उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा कोपागंज के मुस्लिमों के क्षेत्र में सघन भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर को जिताने की अपील की। विओ--वहीं अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा से लखनऊ वाराणसी हज हाउस के नाम बदलने पर पूछा तो उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में जितना सम्मान मुस्लिमों को मिला है उतना सम्मान किसी को नहीं मिला। हमारे समाज के लोग जाने कि आपके समाज के लोगों को भारत रत्न मिला है। भारत के मुसलमानों को भारत रत्न से नवाजा जाएगा के सवाल पर पूछने पर बताया कि वह कौन है लोग जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है तो उन्होंने बताया कि लखनऊ से एपीजे कलाम साहब भारत रत्न से सम्मानित है। देश के राष्ट्रपति हैं। गाजियाबाद से मौलाना अब्दुल आजाद कलाम जो शिक्षा के क्षेत्र में बडा योगदान दिया है। और वाराणसी से उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम से जाना जाएगा यह तीनों भारत रत्न से सम्मानित किए गए।