मऊ। रोटरी क्लब प्राइड व आर जे शंकरा नेत्रालय के तत्वाधान में निशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर का आज मऊ के आशीर्वाद पैलेस में तीसरा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। दोपहर 1:00 तक हुए रजिस्ट्रेशन में कुल 157 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 45 से अधिक लोग शुगर और ब्लड प्रेशर की वजह से छट गए। वहीं 60 लोगों को लेंस पेट ओपन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए वाराणसी भेजा गया।
अब तक पिछले दो चरणों में हुए इस आपरेशन शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोग लाभान्वित हो चुके हैं जबकि आज अकेले ही तीसरे शिविर में 157 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। दोपहर बाद कुल 60 पात्र रोगियों/जरूरतमंदों को रोटरी क्लब प्राइड व आर जे शंकरा नेत्रालय के वाहन से वाराणसी भेजा जाएगा। जहां से ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण करने के बाद पुनः स्वयं के वाहन से ऊक्त रोगियों को यही आशीर्वाद पैलेस पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान खाना पीना, नाश्ता, आना-जाना लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन सब कुछ निशुल्क होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ रोटेरियन आलोक खंडेलवाल, सहसंयोजक अजय अग्रवाल है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर जितेंद्र राखोलिया, अतुल जायसवाल, डॉ पी के गुप्ता, मनीष सर्राफ, बृजेश ओमर, अनूप खंडेलवाल, कृष्णा खंडेलवाल, सौरभ मद्धेशिया, रत्नेश सिन्हा, विशाल शर्मा, सुशील अग्रवाल, राकेश गर्ग, डॉ रघुनंदन अग्रवाल, डॉ जी एस अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, विनोद वर्मा, गिरधर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित रहे व शिविर में सहयोग की भूमिका में लगे रहे।
