लगातार हुई बरसात से जनपद मऊ के रतनपुरा विकासखंड क्षेत्र में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। धान, मक्का, अरहर आलू, सरसों तथा सब्ज़ियों की फसलें जलभराव और तेज़ बारिश के कारण नष्ट हो चुकी हैं। इसी समस्या को लेकर आज क्षेत्र के किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) रतनपुरा को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने मांग की कि क्षेत्र में तत्काल फसल क्षति का सर्वे कराया जाए और प्रभावित किसानों को राजस्व विभाग से मुआवजा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा भुगतान शीघ्र दिया जाए।
ज्ञापन सौंपने वाले किसानों ने बताया कि भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे न केवल फसलें चौपट हो गईं, बल्कि अगली बुवाई पर भी संकट मंडरा रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार शासन एवं प्रशासन अगर समय पर सर्वे नहीं कराएगा, तो किसानों को आर्थिक रूप से गहरा नुकसान उठाना पड़ेगा।
गाढ़ा ताल एवं इटौरा ताल के जलनिकासी की शीघ्र व्यवस्था हो।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपील की है कि वह राहत कार्यों में तेजी लाए और प्रभावित गांवों में टीम भेजकर वास्तविक स्थिति का आकलन करे।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह, समाजवादी नेता निसार अहमद, भाजपा नेता अजय तिवारी, किसान सभा के राम प्यारे गौतम, पूर्व बीडीसी सदस्य बृजेश सिंह, सपा नेता मलाई पहलवान एवं उमेश धुसिया, परमात्मा सिंह, विनोद सिह, विजय तिवारी, घुरा चौहान,बबन सिंह पूर्व प्रधान, प्रेम नारायण सिंह, अनिल यादव, संजयसिंह, रमेश यादव, राणा प्रताप सिंह, श्याम बहादुर चौहान, राधेश्याम यादव,कामता मौर्य, सावित्री देवी, रामबचनचौहान, शिवकुमारी, रामाश्रय राम, नाजीर चौहान, रामबली चौहान, महात्म शर्मा,धरूव सिंह, अशोक पांडेय, जंगी राजभर, फेकू राम, रामचंद्र सिंह रमेशचंद्र रतनपुरी, मनजीत राम, सिपाही सिह, विजय शंकर प्रजापति, सुरेश राजभर, घनश्याम, राजेश सिंह,सदन यादव, ध्रुव सिंह, शिवप्रकाश सिंह, गुड्डू चौहान, राम जी, बंशी चौहान आदि किसान उपस्थित रहे। ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर किसानों ने फसल की क्षति का मुआवजा दो,, हमारी मांगे पूरी हों,, खड़िया ड्रेन के अबैध बन्धो को तत्काल हटाओ आदि नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर भारी संख्या में किसान, ग्रामीण तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे जिन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
