नगर के ब्राह्मण टोला निवासी ऑयल थेरेपी के सिद्ध हस्त फिजियो थेरेपिस्टप्रदीप कुमार उर्फ सोनू श्रीवास्तव के पिता केदारनाथ श्रीवास्तव के निधन से पूरा परिवार गमगीन है ।स्वर्गीय केदारनाथ श्रीवास्तव पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।19नवंबर की शामनिजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस लिया ।वे 80वर्ष की आयु पूरी कर अपने पीछे पुत्र पुत्रियों तथा धर्मानुरागी धर्मपत्नी से भरा पूरा परिवार छोड़ कर परलोक प्रस्थान कर गए । वे अत्यंत सरल स्वभाव और मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति रहे ।उनके निधन से समग्र समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है।उनकी महाप्रयाण यात्रा ब्राह्मण टोला बाबा बिहारी दास जी के मंदिर से प्रारंभ हुई।जिसमें आनंद गुप्ता डॉ राम गोपाल आशीष कुमार अतुल गुप्ता राजेश महाराज दीपक उपाध्याय प्रमोद कुमार मनोज जायसवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।स्वर्गीय केदारनाथ का अंतिम संस्कार काशी नगरी के पतित पावनी मोक्ष दायिनी मां गंगा के तट पर विधि विधान से किया गया ।

HomeUnlabelled
सिद्ध हस्त फिजिओ थेरेपिस्ट प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के पिता का 80 वर्ष की आयु में हुआ निधन
