मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा मऊ के जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया


मानव उत्थान सेवा समिति शाखा मऊ के तत्वावधान में सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महराज की प्रेरणा से जिला चिकित्सालय मऊ में महात्मा सार्थानन्द जी एवं डॉ0 जी0के0 सिंह पूर्व डिप्टी सीएमओ, डॉ0 डी0के0 सिहं मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 सी0पी0 आर्या जिला चिकित्सा अधीक्षक के दिशानिर्देशन में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया।
जिसमें डॉ0 आर0आर0 चौहान डॉ0 सुभाष चौहान डॉ0 गुलाब विश्वकर्मा शेषनाथ सिंह शैलेश सिंह झगरु गुप्ता रामशकल सिंह विवेकानंद यादव आकाश महाजन व सीमा सिंह गुड्डिया यादव सहित मानव सेवादल स्वयं सेवक एवं आदि प्रेमी भक्तगण  उपस्थित रहे