मऊनाथ भंजन। मऊ नगर पालिका ने केन्द्रीय शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वे की रेटिंग में 8931 अंक प्राप्त कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में पालिका क्षेत्र में मण्डल स्तर पर प्रथम, देश भर में 117 वां व प्रदेश में 45वां स्थान हासिल किया है। जबकि पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मऊ नगर पालिका को 2800 अंकों के साथ पूरे देश में 237वां, प्रदेश में 52वां स्थान मिला था। इस प्रकार मऊ नगर पालिका ने अपनी पिछली स्थिति को बरकरार रखते हुये रैंक में काफी सुधार किया है। यह बातें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बतायी हैं।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने इस खुशी के अवसर पर मण्डल स्तर पर प्रथम देश में 117वें एवं प्रदेश में 45वें स्थान की प्राप्ति को पालिका की बड़ी उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने इसका पूर्ण श्रेय पालिका के सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मियों के साथ साथ विशेष रूप से नगरवासियों को भी दिया है।
श्री जमाल ने कहा कि इतनी बड़ी सफलता हासिल कर पाना नगर की जनता की जागरूकता एवं सहयोग के बिना सम्भव नहीं थी। इसके लिये उन्होंने नगरवासियों को बधाई दी है। अध्यक्ष जी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये बताया कि मऊ नगर को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। इस संदर्भ में बात करते हुये उन्होंने कहा कि नगर को सर्वसुविधायुक्त एवं सर्वगुणसम्पन्न नगर की श्रेणी में लाने की प्रक्रिया में भी तेजी लायी जा रही है। इसके लिये कूड़ा निस्तारण हेतु और भी आधुनिक यंत्रों एवं अन्य आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के प्रयास भी किये जा रहे हैं ताकि सफाई विभाग को मजबूती प्रदान की जाये।
उन्होंने अवाम से अपील करते हुये कहा कि यह सच है कि सफाई को बनाये रखने एवं नगर को अन्य नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका पर ही है, लेकिन हमारी मेहनत पूरी तरह तभी साकार हो पाती है जब नगर की अवाम सफाई के लिये जागरूक हों। आपकी जागरूकता का ही नतीजा है कि आज हम मण्डल, देश एवं प्रदेश में कामियाबी के नये कीर्तिमान को स्थापित करने में सफल हुये हैं। हमारा लक्ष्य और भी बेहतर व्यवस्था प्रदान करते हुये आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का है जिस में पूर्व की भांति आपसे और अधिक सहयोग अपेक्षित है।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने मऊ नगर पालिका परिषद के मण्डल स्तर पर प्रथम, देश भर में 117वां तथा प्रदेश में 45वां स्थान प्राप्त करने के अवसर पर कहा कि पालिका परिवार के अथक प्रयासों का नतीजा है कि आज पिछले वर्ष की अपेक्षा हमारी रैंकिंग में भारी सुधार आया है।
उन्होंने अपने संकल्प को साझा करते हुये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने नगर को पूरे प्रदेश हेतु स्वच्छता के क्षेत्र में माडल के रूप में प्रदर्शित करना है जिसके लिये हमें अपनी जागरूकता और मेहनत बढ़ानी होगी ताकि नगर पालिका परिषद मऊ को प्रदेश में प्रथम स्थान मिल सके। इसके लिये आप सभी पालिका कर्मी अपनी कमर बांध लें क्यों कि नगर पालिका आज की इस बड़ी सफलता से काफी प्रोत्साहित है और हम सब मऊ नगर पालिका को टाप-टेन की सूचि में लाने के लक्ष्य पर काम करने हेतु तत्पर हैं।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि इसके लिये हम सभी सम्मानित सभासदगण, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षण संस्थानों, समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों एवं उन सभी नागरिकों के आभारी हैं जिन्होंने मऊ नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर तथा साफ-सुथरा बनाने व स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंक दिलाने में हमारे सहयोगी रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आपका विशेष सहयोग प्राप्त रहा तो आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में मऊ नगर को टाप-टेन की सूची में विशेष स्थान दिला पाने में भी अवश्य सफलता मिलेगी।