मऊ। राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर अधिरोहण सामाजिक संस्थान के सौजन्य से नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, मठिया टोला एवं मऊ मॉडर्न स्कूल की दोनों शाखाओं में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर कार्ड्स बनाकर चिकित्सकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
संस्थान की संस्थापिका श्रीमती ज्योति सिंह ने बच्चों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि —
"डॉक्टर केवल रोग नहीं मिटाते, वे जीवन में आशा और विश्वास भरते हैं। बच्चों की यह स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति चिकित्सकों के लिए सबसे अनमोल उपहार है।"
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में चिकित्सकों के प्रति सम्मान और सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था।
संस्थान द्वारा इस पहल के अंतर्गत शारदा नारायण अस्पताल के डाइरेक्टर डॉ संजय सिंह सहित अस्पताल के सभी डॉक्टरों को कार्ड्स भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।
