घोसी। एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान चार दर्जन से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारियों को सार्थक कार्यवाही का निर्देश दिया।
एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने कहा कि आप सभी जनसुनवाई के लिए निर्धारित समय में ही अपना शिकायती पत्र कार्यवाही हेतु मेरे समक्ष प्रस्तुत करे। महत्वपूर्ण कार्यो के लिए कभी भी मिल सकते है। जिन अधिकारी, कर्मचारियों से सम्बन्धित पत्र कार्यवाही हेतु भेजा गया है वे मौके पर जाकर गुण दोष के आधार पर निस्तारण करे।
लखनीमुबारकपुर की कुसुम देवी ने शिकायत किया की भूमि विवाद के चलते परेशान हो रही है। कुरंगा की जगमाती देवी ने शिकायत किया कि मेरे बगल के लोग रास्ता को लेकर परेशान कर रहे हैं। मानीकपुरअसना की रजिया खातून ने शिकायत किया कि मेरे हिस्से की भूमि पर बगल के लोग जबरन कब्जा कर रहे है। रामपुर सोहड़ के मो इस्लाम ने शिकायत किया कि मैंने खनन विभाग से मिट्टी के लिए अनुमति लिया है परंतु बगल के खेत के लोगों अवरोध उत्पन्न कर रहे है। मदिदुल्लाह की अमला सिंह ने शिकायत किया कि मेरा द्वारा बैनमा लिए गए भूमि पर कब्जा करने मे अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। अमिला अकटहवा निवासी अमेरिका ने शिकायत किया कि मेरे भाई चक मार्ग के किनारे हिस्सा नहीं दे रहे है। एसडीएम ने सभी प्रार्थना पत्रों को अपने स्टोनो विपिन कुमार को निर्देशित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को कार्यवाही हेतु समय से भेजने का निर्देश दिया। इस अवसर पर राजस्व लेखपाल सुधाकर, स्टोनो विपिनकुमार, पेशकार आशुतोष कुमार आदि रहे।