संपूर्ण फाउंडेशन मऊ की तरफ से आपरेशन सिंदूर के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। ये यात्रा सभी के सहयोग से पूर्ण हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रत्याशी श्री अशोक सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय जी, जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य जी, सचिंद्र सिंह , छेदी सिंह जी, व महिला मोर्चा की सदस्य संगीता द्विवेदी जी, प्रीतुलता पांडेय जी, व समर्पण फाउंडेशन के प्रबंधक अभिषेक पांडेय जी, राहुल सिंह, अनमोल, व टीम के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह यात्रा वीर रसावतार पंडित श्याम नारायण पांडेय जी के प्रतिमा से होकर डुमरांव मोड़ से होते हुए शाहिद श्री पारस नाथ सिंह जी के स्मृति द्वार बकवल मोड़ तक सम्पन्न हुई।