क्रांतिकारियों की धरती मधुबन में शहीद,व्यापारियों को किया गया नमन


मधुबन मऊ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल 26 मई  को व्यापारी के हितों के लिए संघर्ष करते हुए पुलिस की लाठियां व गोलियों की परवाह न कर कर्तव्य पथ पर शहीद हुए, उन सभी व्यापारियों की स्मृति में व्यापारियों द्वारा कटघराशंकर में शहीद दिवस मनाया गया। ऐसे बहादुर साथियों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु मऊ जनपद के क्रांतिकारी एवं शहीदों की धरती मधुबन बाजार के कटघरा शंकर मोड़ के शहीद स्तंभ पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में 14 व्यापारी शहीद हो गए थे, उनको याद करते हुए शहीद स्तंभ पर फूल माला चढ़कर उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
मधुबन के ऐतिहासिक कटघरा शंकर के शहीद स्तंभ के पास ही व्यापार मंडल की एक सभा हुई। जिसमें भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर, आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद  ओमर, प्रदेश संगठन मंत्री राम नारायण साहू, जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर गुप्त, जिला उपाध्यक्ष अभय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल ,महामंत्री गिरजा शंकर मौर्य, कोपागंज के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल ,कोपागंज के युवा अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, बोझी बाजार के अध्यक्ष नन्हे प्रसाद चौरसिया, जिला मंत्री मनोज कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
बैठक का सारगर्भित संचालन आनंद ओमर तथा मधुबन के युवा व्यापारी नेता अमित गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नव मनोनीत जिला महामंत्री गिरिजा शंकर मौर्य को जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने अंग वस्त्र और फूल माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया। जबकि कटघरा शंकर के व्यापारियों ने आईटी सेल के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर प्रदेश संगठन मंत्री रामनारायण साहू, जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर गुप्त, अभय तिवारी अमृतलाल जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिकारियों की धरती से व्यापारियों को संबोधित करना हम सभी के लिए गौरव की बात है जहां पर एक तरफ देश के मूर्धन्य क्रांतिकारियों ने आजादी में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया वहीं व्यापारियों ने व्यापारी हितों की रक्षा के लिए अपने को बलिदान किया इससे हमें अपने संगठन को  सशक्त बनाने में काफी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के मध्य में कटघराशंकर  मोड़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को फूल माला पहनकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।