पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना (LP.S.) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया अनुभाग गोरखपुर श्री सविरत्न गौतम (P.P.S.) के निर्देशन में अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाये जा रहे में मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में आये दिन अपराधिक घटना की रोक थाम व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वस्तु व आने जाने वाली ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया की चेकिंग थानाध्यक्ष राज कपूर सिंह ,अभिषेक सिंह थाना जीआरपी मऊ एवं श्री अजय कुमार सिंह प्रभारी रेलवे स्टेशन मऊ चेकिंग कर रहे थे वहीं सूचना मिलने पर प्लेट फार्म न० 3 पर बने सीमेन्टेड ब्रेच पर बैठा व्यक्ति जिसका नाम राजन कुमार पुत्र स्व० लालधारी निवासी नसतेपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र लगभग 21 वर्ष को समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लाल बैग की तलाशी ली गयी तो लाल बैग में 100 अदद आफिसर्स च्वाईस ओरिजनल विस्की प्रत्येक 180 ML कुल 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ बरामद होने पर मु०अ०स० 19/2025 धारा 60 EX ACT जीआरपी थाना मऊ पर पंजीकृत किया गया।
वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आर पी एफ पोस्ट के पीछे सीमेन्टेड बेंच पर बैठा है जिसके पास लाल बैग है जिसने काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब है। बिहार जाने वाली ट्रेन का इन्तजार कर रहा है पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम व पता राजन कुमार पुत्र लालधारी निवासी नसोपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ उम्र लगभग 21 वर्ष लाल बैग की तलाशी ली गयी तो लाल बैग में 100 अदद आफिसर्स स्वाईस ओरिजनल विस्की प्रत्येक 180 ML कुल 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है