जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन एवं एक करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि नए सत्र में नामांकन में वृद्धि किए जाने के संबंध में नगर क्षेत्र सहित समस्त विकास खण्डों द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। जिसके अंतर्गत 4984 बच्चों का नामांकन हुआ। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि एवं आकांक्षा समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों का स्वागत सम्मान एवं स्कूल चलो अभियान रैली में प्रतिभा किया गया। शारदा हर दिन स्कूल आए के अंतर्गत समस्त विकास खण्डों में वार्षिक उत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है, जिन विद्यालयों में यदि किसी प्रकार की समस्या हो या शिक्षा की गुणवत्ता में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो उस बाधा को खत्म करने के लिए सभी प्रयास किया जाएगा। विकासखंड कोपागंज तथा नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को औसत उपस्थिति में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अपने शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में सत प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव हेतु रणनीति बनाकर कार्य करें। अत्यधिक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं, ताकि बच्चे उत्साह पूर्वक विद्यालय में उपस्थित हो सके। उन्होंने कहा कि सत्र के आरंभ में बच्चों की उपस्थिति तथा उनके पठन-पाठन की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।
इसके अलावा एक करोड़ से ऊपर महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में धीमी प्रगति वाले कार्यदाई संस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, सहायक अधिशासी अभियंता जल निगम जितेंद्र कुमार सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।