अभाविप द्वारा पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पुतला दहन किया गया


 मऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के डीसीएस के मोड पर पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पुतला दहन किया गया।
अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान डीसीएसके पीजी कॉलेज मोड पर आतंकवाद और उसके सरपरस्तों का पुतला दहन किया गया।  जिसमें अभाविप कार्यकर्ता, छात्रों ने भाग लिया और "आतंकवाद मुर्दाबाद", "शहीदों को श्रद्धांजलि", "देश एकजुट है" जैसे नारे लगाए।
अभाविप ने सरकार से मांग की कि आतंकी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएँ और शहीदों के परिवारों को समुचित सहायता प्रदान की जाए।
इस अवसर पर जिला संयोजक अनन्या शर्मा ने कहा कि हम इस घृत कायरतापूर्ण कार्य की घोर निंदा करते हैं। देशवासी एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करेंगे।"भारत को इसका जवाब तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक से देना चाहिए।

इसके पश्चात डीसीएसके पीजी कॉलेज में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रांतसह मंत्री शशिकांत गुप्ता, अविनाश गुप्ता, महक, आकाश मौर्य, सत्यम सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, नितिल, आदित्य आदि मौजूद रहे।