मऊ जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इण्डिया को मेगा एमएसएमई आउरिच कैंप की प्रभावशाली पहल सफल हुयी। मऊ 6 मार्च 2025 जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय, मऊ द्वारा मेगा एमएसएमई आउरिच कैंप का आयोजन पालिका कम्प्यूनिटी हाल मऊ में किया गया जिसमें 400 से अधिक उद्यमियों, विशेष रूप से महिला उद्यमियों (नारी शक्तियों ) ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा मऊ जिलाध्यक्ष सुश्री नुपुर अग्रवाल रहीं। जिन्होने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। महाप्रबन्धक श्री जी0 शंकर लाल की अध्यक्षता, क्षेत्रीय प्रमुख श्री शिवकुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं उप प्रमुख श्री विवेक कुमार, एमएलपी प्रमुख सुनीत शरण और क्रेडिट प्रमुख श्री राकेश कुमार के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। कैम्प के दौरान 10.05 करोड़ के स्वीकृति पत्र और 30 करोड़ के इन प्रिसिपल स्वीकृति पत्र वितरति किये गये तथा 190 खाते बैंक के विभिन्न योजनाओं के तहत खोले गये कुल रू0 46.21 करोड की वित्तीय गतिशीलता दर्ज की गयी जिसमें यूनियन नारी शक्ति, पी0एम0 मुद्रा योजना, पीएम0 विश्वकर्मा, सी0एम0युवा इत्यादि योजनाए शामिल रहीं।
कार्यक्रम में बैंक के मुख्य एच0एन0आई0 ग्राहकों ने भी भाग लिया और अपनी सफलता की कहानिया साझा की। इस आयोजन ने यूनियन बैंक आफ इण्डिया की एमएसएमई क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति और वित्तीय समावेशन को अधिक सशक्त किया ।
अगला मेगा एमएसएमई आउरिच कैंप 07 मार्च 2025 को बलिया में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम में बैंक के मुख्य एच0एन0आई0 ग्राहकों ने भी भाग लिया और अपनी सफलता की कहानिया साझा की। इस आयोजन ने यूनियन बैंक आफ इण्डिया की एमएसएमई क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति और वित्तीय समावेशन को अधिक सशक्त किया ।
अगला मेगा एमएसएमई आउरिच कैंप 07 मार्च 2025 को बलिया में आयोजित किया जायेगा।