मंदिर के शिखर का दर्शन करने मात्र से भगवान का दर्शन का लाभ मिलता है 

मंदिर के शिखर का दर्शन करने मात्र से भगवान का दर्शन का लाभ मिलता है  ।पुराणों में शिखर दर्शन महत्व बहुत ही फलदायक बताया गया है ।उक्त विचार है शिव मंदिर शिखर निर्माण समिति के प्रमुख नरेंद्र मद्धेशिया के ।वे दक्षिण टोला महारनिया स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में निर्माणाधीन शिव मंदिर के शिखा पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त विचार व्यक्त कर रहे  थे । इस अवसर पर सुधाकर जी महाराज के निर्देशन में वैदिक विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ शिखर का पूजन किया गया ।इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक डा रामगोपाल ने कहा कि शिखर के दर्शन के लिए ही इसे बहुत ऊंचाई पर लगाया जाता है कि सर्व जन का कल्याण मात्र दर्शन  से ही देवता विग्रह के दर्शन का फल प्राप्त होता है।भगवान शिव तीनों लोको के स्वामी है इसी लिए त्रिलोकी की संज्ञा दी गई है ।
 इस अवसर पर , कन्हैया गुप्ता,गणेश अग्रवाल,विंध्याचल शर्मा, कमलेश चौरसिया, अशोक गुप्ता, अभिषेक मद्धेशिया, संजय गुप्ता,शुभम मद्धेशिया,संजय गुप्ता, हेमराज मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, पवन गुप्ता, मनीष गुप्ता, गुडडू गुप्ता, लीलावती देवी ,संध्या गुप्ता ,सुशीला देवी,कौशिल्या देवी ,मंशा देवी