रतनपुरा (मऊ ) रतनपुरा विकास खण्ड के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी गणों तथा शहीद-ए-आजम भगतसिंह के शहादत दिवस एवं डाक्टर राममनोहर लोहिया के जन्मजयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की दृष्टि से दिनांक 23 मार्च 2025 दिन रविवार को सायं छः बजे से वीर सपूतों की याद में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिष्ठित कविगण अपनी कवित एवं गीतों का प्रस्तुतीकरण करेंगे। कार्यक्रम में जनपद बलिया के पंडित रामविचार पाण्डेय स्वतंत्रता सेनानी मुख्य अतिथि और परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र मोहम्मद परवेज़ हमीद विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्य समाजवादी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक के स्वतंत्रता सेनानी गणों के परिजनों को भी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया जाएगा। श्री अहमद ने क्षेत्रीय लोगों से भारी संख्या में उपस्थित होने एवं आयोजन को सफल बनाने की अनुरोध किया है।