जन समस्या से जुड़े मांगों को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले घोसी सांसद राजीव राय।"


घोसी सांसद राजीव राय इन दिनों घोसी लोकसभा के विकास कार्यों को लेकर काफी सक्रिय हैं। इसी क्रम में आज सांसद राजीव राय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। 
   सांसद राजीव राय ने सड़क एवं परिवहन मंत्री को संबोधित पत्र में मऊ बलिया मार्ग को फोर लेन करने तथा मऊ से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने उतरने के लिए मऊ में सम्पर्क मार्ग बनाने की मांग की।
घोसी सांसद राजीव राय ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित पत्र में कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 128बी मऊ बलिया रोड पर बक्सर में पुल बनने से व्यावसायिक ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है। इसके कारण आए दिन राजमार्ग संख्या 128बी पर एक्सीडेंट काफी बढ़ गए हैं व ज्यादातर जाम बना रहता है। इससे लोगों को भारी समस्या हो रही है, यदि यह राजमार्ग फोर लेन हो जाए तो लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और एक्सीडेंट भी कम होंगे तथा क्षेत्र के विकास के लिए भी यह अति आवश्यक है।
इसके साथ ही घोसी सांसद ने मांग किया कि जनपद मऊ के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने या उतरने के लिए गाजीपुर या आजमगढ़ जनपदों में बने कट पर जाकर उतरना या चढ़ना पड़ता है, क्योंकि जनपद मऊ में चढ़ने उतरने के लिए कोई सम्पर्क मार्ग नहीं है। जिससे जनपद के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनपद वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घोसी सांसद द्वारा सड़क एवं परिवहन मंत्री से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए मऊ एक संपर्क मार्ग बनाने की मांग की गई।