युवा दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप मऊ जिले द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मऊ जिले द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के 162 वीं जयंती के अवसर पर रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज से गाजीपुर तिराहे तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसे जिला प्रचारक श्री धीरज जी, गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री श्री मयंक राय जी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय जी ने झंडी दिखा कर रवाना किया। शोभायात्रा में जिले के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग किया। 

शोभायात्रा के मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं, विवेकानंद जी के मूल्य,विचार और आदर्श विद्यार्थियों को अनुसरण करने योग्य है। विद्यार्थी परिषद के आदर्श के रूप में स्वामी विवेकानंद जी को अपनाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने युवा पीढ़ी को जागरूक किया और उनके अंदर आत्मविश्वास, निष्ठा, और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि "उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत" अर्थात "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" यह ध्येय वाक्य विद्यार्थियों को प्रेरित करता है कि वे अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करें और जीवन में सफलता प्राप्त करें।

जिला प्रचारक श्री धीरज जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संत, योगी और समाज सुधारक थे, जिनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। स्वामी जी सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में समूचे विश्व में भारत वर्ष का नेतृत्व किया है।

प्रांत सह मंत्री शशिकांत मंगलम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने विचार दिया और स्वामी जी ने जिंदगी दी लेकिन हम सब अपनी जिंदगी के साल देकर आने वाले समय में एक नया भारत एक नई दिशा में बढ़ सके, समाज जीवन के अंदर जैसा चाहिए वैसा परिवर्तन लाने के लिए जिन लाखों लोगों की कल्पना स्वामी जी ने की है, आज क्या हम स्वामी जी को दे सकते हैं स्वामी जी ने कहा था कि 100 लोग मुझे मिल जाए तो मानवता के प्रति प्रेम से समर्पित अपनी सारी जिंदगी लगाने को तैयार हो तो मैं दुनिया का चेहरा बदल दूंगा, ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे स्वामी विवेकानंद जी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रा०का०प० सदस्य प्रशांत त्रिपाठी, प्रांत सह-मंत्री शशिकांत मंगलम, राजेश तिवारी, विभाग संगठन मंत्री अमन गौड़, जिला संयोजक अनन्या शर्मा, आदित्य पांडेय, अविनाश गुप्ता, सूर्या सिंह, सौरभ तिवारी, वेदांत मल्ल, विनायक त्रिपाठी, सूरज, प्रज्ञा, स्नेहा, महक, सलोनी, आराधना आदि उपस्थित रहे।